PM मोदी ने किया मैसूर में योग समारोह का नेतृत्व
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस दौरान देश भर के लोगों में योगा को लेकर उत्साह दिखा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के शानदार मैसूर पैलेस में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग जीवन का हिस्सा नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है। बता दें कि इस समारोह में 19 योगासनों का अभ्यास शामिल था, जो कि 45 मिनट के अंदर किए गए।
