
kangana ranaut new look
बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल यानी कि कंगना रनौत ने आज अपने इंस्टाग्राम पे ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर उनके फैंस न ही सिर्फ हैरान हो रहे बल्कि साथ में उनकी काफी तारीफ़ भी कर रहे हैं, तो आइये बताते हैं कि ऐसा क्या है इस तस्वीर में जो हर जगह सिर्फ इसी कि चर्चाएं हो रही हैं।

कंगना रनौत ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग(upcoming ) मूवी ‘इमरजेंसी‘ का टीज़र शेयर किया जिसमे वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं । कंगना का यह लुक उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कंगना रनौत से पहले भी कई एक्ट्रेसेस इंदिरा गांधी का किरदार निभा चुकी हैं। हर बार कि तरह इस टीज़र में भी कंगना का कॉन्फिडेंट अंदाज़ देखने को मिला। यह फिल्म देश में इमरजेंसी के वक़्त को दिखाया गया है।
कंगना ने टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पेश है #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण…।’
आपको बताते चले कि कंगना कि लास्ट फिल्म धाकड़(dhaakad) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही,ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह फिल्म उनके फैंस को कितना खुश कर पाती है।