सुंदर दिखना भला कौन नहीं चाहता है? हर किसी की पहली ख्वाहिश यही होती है कि उसकी सुंदरता को कुछ न हो। इसी सुंदरता में ही आते हैं आपके बाल। अगर आपके बाल अच्छे हैं तो आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। बालों की सुंदरता को बनाये रखने क लिए आप हमेशा बेस्ट hair oil की तलाश में रहते है

आज की सबसे बड़ी समस्या भी इन्हीं बालों से ही है। इस आर्टिकल में मैं आपसे 2 ऐसे हेयर आयल के बारे में बात करेंगे जो आपके बालों से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर करेंगे साथ ही साथ आपके बालों को लम्बा काला और घना बनाने में आपकी हेल्प करेंगे

avime keshpallav hair oil
इस Oil की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का कोई भी Mineral oil नहीं होता है। नारियल, काले तिल, जैतून, अरंडी, कलौंजी तथा 50 से भी ज़्यादा जड़ी बूटियों से बना इस तेल में आपके बालों को घना करने में आपकी मदद करेगा-
- गंजेपन से छुटकारा।
- रूसी (Dandruff) को कम करना।
- बालों के सफेद होने वाली समस्या से छुटकारा दिलाना।
- बालों को तंदुरुस्त बनाना और बालों के झड़ने को रोकना।
अगर आप इस Oil को खरीदना चाहते हैं तो आप https://avimeeherbal.com वेबसाइट पर जाकर इसको खरीद सकते हैं।

vaidya adivasi Hair oil
ये आपके Damaged hairs को सही करता है। और पूरी तरह से Natural ingredients से बना है। यह Oil भृंगराज, दारू हल्दी, शिकाकाई, मंजिस्ठ, सोय, हिना, अश्वगंधा, मुलेठी, हर्रे, जटामासी, अनंत मूल आदि जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। ये आपको निम्न बालों की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है-
- रूसी (Dandruff) से छुटकारा।
- आपके बालों को मोटा और घना बनाता है।
- सफेद बालों की समस्या से बचाता है।
- बालों का झड़ना कम करता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है।
अगर आप इस Oil को खरीदना चाहते हैं तो आप flipkart पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।